उत्तराखंड, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने महालक्ष्मी किट’ योजना शुरुआत की

0
61

हरिद्वार, आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास से जनता दर्शन हाल में आयोजित कार्यक्रम में महालक्ष्मी किट’ योजना को लॉन्च किया। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित इस योजना में प्रसवोपरांत महिला और बेटी को महालक्ष्मी किट प्रदान की जा रही है। किट में बेडशीट, पोषणयुक्त आहार, डाइपर, सेनेटरी पैड आदि सामग्री शामिल है। कार्यक्रम में महिला सशक्तीकरण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य भी उपस्थित थीं। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में 50 हजार महिलाओं को इस योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य है।

मिली जानकारी के अनुसार आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कन्या के जन्म होने पर एक एक कीट और जुडवा होने पर बालिकाओं के जन्म पर महिला को एक और बच्चियों के लिए पृथक-पृथक दो किट दी जाएंगी। योजना का लाभ लेने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकरण अनिवार्य है। आवेदन पत्र के साथ माता-शिशु रक्षा कार्ड की प्रति, संस्थागत प्रसव प्रमाण पत्र, यदि घर में प्रसव हुआ तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर या चिकित्सक द्वारा जारी प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की प्रति संलग्न करनी होगी। प्रथम, द्वितीय या जुड़वा कन्या के जन्म के संबंध में स्वप्रमाणित घोषणा पत्र के साथ ही नियमित सरकारी, अर्धसरकारी सेवा अथवा आयकरदाता न होने संबंधी प्रमाणपत्र भी देना होगा।

इस मौके पर सीएम और रेखा आर्य ने महिलाओं को किट बाटी सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा बालिका होने पर जच्चा बच्चा को सामग्री दी जाएगी वर्ष में 50,000 जच्चा बच्चों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा जाएगा योजना के शुरू होने के साथ ही लाभार्थियों को 16929 योजना का लाभ दिया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here