हरिद्वार, आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में मोबाइल एप्लीकेशन ‘उत्तराखंड भूकंप अलर्ट’ ऐप लांच किया। जिसमे उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण औक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के सहयोग से बनाए गए इस ऐप के माध्यम से भूकंप से पहले चेतावनी मिल जाएगी। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिशासी निदेशक डॉ पीयूष रौतेला के अनुसार उत्तराखंड भूकंप अलर्ट ऐप के लिए प्राधिकरण ने वित्तीय सहायता दी है। अब ऐप की लांचिंग के बाद इसके संचालन पर सालाना एक से डेढ़ करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इसे सरकार वहन करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, जिन लोगों के पास एंड्राइड फोन नहीं हैं, उनको भी भूकंप से पूर्व चेतावनी मैसेज पहुंच जाए. इस एप के माध्यम से यह सुविधा भी प्रदान की जाए. भूकंप पूर्व चेतावनी में सायरन एवं वायस दोनों माध्यमों से अलर्ट की व्यवस्था की जाए. भूकंप पूर्व चेतावनी के लिए सायरन टोन अलग से हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि, भूकंप पूर्व चेतावनी के लिए यह एक अच्छी पहल है. इस अवसर पर आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव आपदा प्रबंधन एस.ए. मुरूगेशन, आई.आई.टी. रूड़की के प्रो. कमल एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे