हरिद्वार, आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामलीला मैदान में आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा के मौके पर श्रीनगर पहुंचे . जहां आयोजित यात्रा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने श्रीनगर को निगम बनाने की घोषणा की. और कहा कि इससे श्रीनगर वासियों को कई सुविधाएँ मिलेंगी. साथ ही इससे श्रीनगर की सीमा में भी वृद्धि होगी इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सतपुली में झील निर्माण, बीरोंखाल में पॉलीटेक्निक में नए ट्रेड खोलने, चौबट्टाखाल महाविद्यालय में नए विषयों की स्वीकृति के साथ ही ज्वाल्पा-नौगांवखाल पंपिंपग पेयजल योजना की भी घोषणा की। धामी ने कहा कि श्रीनगर में पंचपीपल से स्वीत पुल तक मैरीन ड्राइव तैयार होने के बाद पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। रैली उमड़े जन सैलाब से अभिभूत मुख्यमंत्री ने कहा कि शासनादेश होते ही हर घोषणा जल्द धरातल पर उतरेगी
वही उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने चुनावी शंखनाद कर दिया है। सत्ताधारी बीजेपी ने श्रीनगर गढ़वाल में जनआर्शीवाद रैली के जरिए अपनी ताकत दिखाई तो विपक्षी कांग्रेस ने खटीमा से परिवर्तन यात्रा का आगाज कर शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों दलों ने एक-दूसरे पर जमकर राजनीतिक प्रहार किए। बीजेपी ने कांग्रेस को तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया तो कांग्रेस ने मोदी और धामी सरकार को जमकर कोसा हैा