उत्तराखंड, सीएम पुष्कर सिंह धामी का ऐलान इलेक्ट्रिक बाइक और चार पहिया वाहन खरीदने पर मिलेगी सब्सिडी

0
59

हरिद्वार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को वायु प्रदूषण कम करने में योगदान के लिए निजी प्रयोग हेतु इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है।
‘हिमालय दिवस’ के अवसर पर आयोजित एक वेबिनार में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने के लिए निजी इलेक्ट्रिक दुपहिया व चार पहिया वाहनों की खरीद पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

बृहस्पतिवार को हिमालय दिवस पर आयोजित ऑनलाइन वेबिनार में की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने के लिए निजी इलेक्ट्रिक दो पहिया व चार पहिया वाहनों की खरीद पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यह प्रोत्साहन राशि देगा।

दो पहिया वाहनों के लिए वाहन मूल्य का 10 प्रतिशत या 7500 रुपये, जो भी कम हो और चार पहिया वाहनों के लिए वाहन के मूल्य का पांच प्रतिशत अथवा 50 हजार, जो भी कम हो, देय होगा। प्रोत्साहन की धनराशि बैक एंडेड सब्सिडी के रूप में डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक व वित्तीय संस्थाओं या डीलर को उपलब्ध कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here