सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को उत्तराखंड दौरे पर रहे। इस दौरान वे मां गढ़वासिनी मंदिर में पूजा-अर्चना की। सीएम योगी के यमकेश्वर पहुंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया
गया। सीएम योगी को क्षेत्र के लोगों ने विशाल त्रिशूल से सम्मानित किया। तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि सीएम योगी अगले कुछ दिनों तक अपने गांव में रुकेंगे. शादी समारोह में शामिल होने के अलावा सीएम योगी यमकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन भी करेंगे. सीएम योगी गुरु गोरखानाथ राजकीय महाविद्यालय विथ्याणी परिसर में सौ फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन भी करेंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ यमकेश्वर के विथ्याणी पहुंचे। उन्होंने ब्रम्हलीन राष्ट्रसंत महंत अवेदनाथ महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने श्री आनंद सिंह बिष्ट स्मृति पार्क में 100 फिट तिरंगे एवं दो दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन किया।