उत्तराखंड, सीएम रावत एम्स से हुए डिस्चार्ज कुछ दिन घर पर रहेंगे आइसोलेट

0
16

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शनिवार को एम्स नई दिल्ली से डिस्चार्ज हो गए। उनकी सभी रिपोर्ट सामान्य हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कुछ दिन दिल्ली स्थित अपने आवास में आइसोलेशन में रहेंगे। तकरीबन 17 दिन बाद करोना को मात देकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. 18 दिसंबर को ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री ने खुद करोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. 10 दिन वह होम आइसोलेशन में रहे, लेकिन बीते रविवार को हल्के बुखार के बाद उन्हें दून अस्पताल ले जाया गया, जहां से दिल्ली के एम्स ट्रामा सेंटर रेफर किया गया.

बीते 6 दिनों से दिल्ली की एम्स ट्रॉमा सेंटर में ही मुख्यमंत्री का इलाज चल रहा है. जहां पहली 4 दिन रेमदेसीविर का इंजेक्शन दिया गया, जिससे करोना के संक्रमण क्या रोकथाम की जा सके. जिसके बाद लंग्स का एमआरआई करवाकर यह तय किया गया कि फेंफड़े पूरी तरीके से सुरक्षित हैं. साथ ही लीवर, किडनी और हार्ट को लेकर भी कुछ टेस्ट हुए. साथ ही ब्लड टेस्ट भी किया गय सभी रिपोर्ट नॉर्मल आने के बाद एम्स के ट्रॉमा सेंटर से आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को डिस्चार्ज कर दिया गया

28 दिसंबर को विशेष हेलिकॉप्टर के जरिए रावत देहरादून से दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान रावत के निजी चिकित्सक एनएस बिष्ट भी उनके साथ दिल्ली आए थे। यहां उन्हें एम्स के चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया था। एम्स में हुई कोरोना की जांच में नेगेटिव पाए जाने के बाद रावत को शनिवार सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हालांकि त्रिवेंद्र सिंह रावत अब भी अपने दिल्ली स्थित आवास पर आइसोलेशन में रहेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here