उत्तराखंड, सीएम रावत ने कुम्भ को लेकर की समीक्षा बैठक दिए निर्देश

0
101

हरिद्वार, कुम्भ आने मे अब कुछ ही समय रह गया है जिसके चलते सरकार ने कोविड को लेकर अपनी पूरी तैयारियां शुरू कर दी है वही आज सीएम रावत ने कुम्भ को लेकर एक समीक्षा बैठक की है जिसमे कोविड को लेकर स्पेशल कोविड अधिकारी को तैनात करने को कहाँ है निर्माण कार्य मे तेजी लाने के निर्देश जारी किए

मिली जानकरी के अनुसार आज मुख्यमंत्री रावत ने समीक्षा बैठक की है जिसमे अगले साल हरिद्वार मे होने बाले कुम्भ मेले को लेकर इसके लिए तेजी से तैयारियां भी चल रही हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच कुंभ का आयोजन चुनौती भी बना हुआ है। इन सब चुनौतियों से पार पाने और कुंभ के सफल आयोजन के लिए सरकार भी पूरी तैयारी में जुटी हुई है। सरकार कुंभ में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने देना चाहती है।

इन सबको को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार कुंभ मेले को लेकर समीक्षा बैठक के दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ में किसी भी तरह की तकनीकी दिक्कतें न आएं, इसके लिए आयुक्त गढ़वाल को उच्च स्तरीय तकनीकी टीम उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। सीएम रावत ने कहा कि कुंभ की तैयारियों को लेकर इस प्रकार की व्यवस्था बनाए जाने के लिए कहा गया, जिससे भविष्य में कोई भी कुंभ को लेकर उनके कार्यों को लेकर किसी प्रकार के प्रश्न चिह्न न लगा पाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here