हरिद्वार, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में ओपन सेना भर्ती के लिए यूपी से युवाओं की भारी भीड़ पहुंची है सोमवार को भी भारी संख्या में हजारों की संख्या में पहुंचे युवाओं ने बस ना मिलने और टैक्सी में अधिक किराया वसूले जाने के विरोध में रोडवेज वर्कशॉप के आगे मोटर मार्ग में करीब आधा घंटा जाम लगाकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान जाम को लेकर पुलिसकर्मियों और युवाओं के बीच जमकर नोक झोंक भी होते रही।
पिथौरागढ़ भर्ती में जाने वाले युवाओं की टनकपुर बस स्टेशन, रोडवेज वर्कशॉप, पीलीभीत चुंगी, पिथौरागढ़ चुंगी और ककरालीगेट बैरियर के पास काफी भीड़ रही हालांकि रोडवेज प्रशासन ने पर्याप्त मात्रा में बसों का संचालन किया लेकिन अधिक युवाओं के यहां पहुंचने से यह बस से भी कम पड़ रही थी। यह युवा उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, झारखंड, बिहार, ओडि़शा, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों से टीए की परीक्षा के लिए आए हुए थे। इस समय पिथौरागढ़ जाने के लिए बाहर से आए इन युवाओं को भारी पापड़ बेलने पड़ रहे हैं। इधर रोडवेज के मंडलीय प्रबंधक आलोक कुमार बर्नवाल ने बताया कि सोमवार को सुबह 9.30 बजे तक 17 बसों को टनकपुर से पिथौरागढ़ भेजा गया है।
प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में पुलिसकर्मी जगह-जगह युवाओं का तेवर उग्र होने पर उनको समझाते रहे। रोडवेज कार्यशाला में एआरएम नरेंद्र कुमार गौतम को भी युवाओं को शांत करने आना पड़ा।
रोडवेज प्रशासन और पुलिस के वाहन घूम-घूम कर युवाओं को रोडवेज की अतिरिक्त बसें एक-एक कर आने की सूचना देते रहे। युवाओं का हुजूम सड़कों पर इधर से उधर दौड़ता रहा। इससे रुक-रुक कर जाम लगता रहा। एसडीएम आकाश जोशी ने टैक्सी ऑपरेटर, प्राइवेट बसों को भी पिथौरागढ़ रुट पर वाहन चलाने के निर्देश दिए और टैक्सी किराए के बारे में वाहनों को रोककर जगह-जगह जानकारी ली।
एआरएम नरेंद्र ने बताया कि पिछले तीन दिनों से अतिरिक्त बसों का संचालन पिथौरागढ़ रूट पर किया जा रहा है। सोमवार को यूपी से युवाओं की भीड़ आने पर पिथौरागढ़ के लिए शेड्यूल की 25 बसों के अलावा 25 अतिरिक्त बसों को रवाना कर दिया है। जो बसें आ रही हैं, उनको पिथौरागढ़ के लिए भेजा जा रहा है। लोहाघाट, पिथौरागढ़ और टनकपुर डिपो की बसों को लगाया गया है। हर हालत में युवाओं को पिथौरागढ़ पहुंचाने के लिए बसों के आने के क्रम के साथ रवाना किया जा रहा है। उन्होंने माना कि युवाओं की अधिक तादाद होने से दिक्कत आ रही है।