उत्तराखंड से बडी कार के ऊपर पत्थर गिरने से अधिकारी कि मौत

0
137

उत्तराखंड मे करोनो के साथ साथ बारिश का भी कहर जारी है कही बादल फटा तो कही भूस्खलन जारी है ऐसा ही मामला चमोली का है जँहा कर्णप्रयाग के नैनीसैण मोटर मार्ग पर एक अल्टो कार के ऊपर पत्थर गिरने से नगर पंचायत के आधीशासी अधिकारी कि मौत हो गयी

मिली जानकारी के अनुसार कर्णप्रयाग के नैनीसैण मोटर मार्ग पर एक अल्टो कार के ऊपर पत्थर गिरने से नगर पंचायत के आधीशासी अधिकारी कि मौत होगयी बताया जा राहा कि गाड़ी मे चार लोग सवार थे जिसमे तीन लोगो ने गाड़ी से कूद कर जान बचायी लेकिन नंदराम कि मौके पर मौत हो गयी

सूत्रो के हवाले से खबर है कि आधीशासी अधिकारी नंदाराम तिवारी अपनी गाड़ी से कार्यालय पोखरी जा रहे थे कि तभी रास्ते मे पहाड़ी से पत्थर गिरने से उनकी मौत होगयी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here