उत्तराखंड से बडी खबर स्वास्थय विभाग से एक बार फिर गायब हुए करोनो सैंपल

0
122

उत्तराखंड मे करोनो मरीजो कि सँख्या लगातार बढ़ने पर ही है सरकार करोनो को रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है लेकिन उसके बाद भी करोनो मरीज का आकड़ा कम होने का नाम नही ले राहा है और नही रुक रही मृत्यु कि दर फिर ऐसे मे स्वास्थय विभाग ने करोनो मरीज के 50 सैंपल गायब कर दिए जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग मे हड़कंप मच गया

मिली जानकारी के अनुसार चंपावत के जिला मुख्यालय मे स्वस्थ्य विभाग कि बडी लापरवाही सामने आयी है विभाग ने 30जुलाई को करोनो के सैंपल लिए थे जो कि लॉट के हिसाब से 50-50सैंपल को एसटीएच भेजा जाना था लोगो के बार बार पूछे जाने पर विभाग आश्वासन देता राहा जिसके बाद पता चला कि सैंपल हल्द्वानी लैब पहुचे ही नही वही डेली रिपोट बनाने वाले भी सोच मे पड़ गये उन्हे 50 सैंपल का हिसाब नही मिला उनको कहना है कि विभाग ने सैंपल नही भेजे

एसीएमओ डॉ इंद्रजीत पांडेय के मुताबिक 50 सैंपल खो जाने कि जानकारी गुरुवार को मिली है अस्पताल से लिस्ट मांगी जा रही है अगर सैंपल गायब हो गये है तो दोबारा सैंपल लिए जायेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here