उत्तराखंड सोमवार को आयेगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

0
32

हरिद्वार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर उत्तराखंड आ रहे है इस बार भी कुछ बड़ा एलान कर सकते है पिछली बार आए थे तो उत्तराखंड मे बिजली फ्री देने की बात कही थी देखा जाए तो केजरीवाल की पार्टी की चुनावी रणनीति से संबंध रखने वाले एक सूत्र के हवाले से यह खबर मिली है कि आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड चुनावी रणनीति तैयार है और केजरीवाल का यह दौरा इसी रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है. वही केजरीवाल हाथीबड़कला से घंटाघर तक रोड शो करेंगे। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित रावत ने बताया कि नौ अगस्त को अरविंद केजरीवाल हवाई मार्ग से दिल्ली से जालीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से देहरादून आएंगे।

केजरीवाल अपने दूसरे चुनावी दौरे में इस बार सड़क पर उतरकर पार्टी कार्यकर्त्‍ताओं में जोश भरेंगे। रोड शो सुबह 11 बजे हाथीबड़कला से शुरू होगा, जो घंटाघर से होकर वापस सर्वे चौक पर खत्म होगा। इसके बाद वह प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। जिसमे कुछ घोषणाएं भी कर सकते हैं। बतादें कि विगत 11 जुलाई को अरविंद केजरीवाल देहरादून आए थे। इस दौरान उन्होंने चुनाव जीतने पर प्रदेशवासियों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की थी।

जुलाई में उत्तराखंड दौरे पर केजरीवाल के ऐलान के बाद आप की प्रदेश इकाई ने अपने 10 हज़ार कार्यकर्ताओं के ज़रिये घर घर जाकर ‘केजरीवाल मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड’ बांटा. सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में घरों तक आप पार्टी पहुंची और इस कार्ड के ज़रिये सबसे कहा कि मुफ्त बिजली के लिए ‘गारंटी कार्ड’ पाने के लिए रजिस्टर करें क्योंकि आप अगर सत्ता में आई तो अपना वादा निभाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here