हरिद्वार, हल्द्वानी हिंसा में अब तक 58 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है वहीं इन सभी आरोपियों को एक ही बैरिक में बंद कर दिया गया है जिनकी संख्या काफी बढ़ गई है वहीं यदि और आरोपी आते हैं तो इन को अलग जगह शिफ्ट किया जाएगा
हल्द्वानी उप कारागार में 11 बैरक हैं। इनकी क्षमता 600 कैदी-बंदियों को रखने की है, मगर इन बैरकों में हल्द्वानी उप कारागार में 1544 कैदी व बंदी कैद हैं। यानी बंदियों और कैदियों की संख्या दोगुनी से अधिक है। उप कारागार में दबाव बढ़ने पर एक बैरक में 60 व उससे अधिक बंदी बंद हैं। बनभूलपुरा उपद्रव के आरोपितों को इसी उप कारागार की बैरक संख्या दो में रखा जा रहा है।
पुलिस ने उपद्रवियों से पूछताछ के लिए गौलापार में अस्थायी जेल बनाई है। जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार पांडेय का कहना है कि उप कारागार में दो नई बैरकें तैयार हो चुकी हैं। एक निर्माणाधीन है। जेल में संख्या बढ़ती है तो जेल मुख्यालय से बातचीत कर कैदी-बंदियों की शिफ्टिंग की जाएगी