उत्तराखंड, हल्द्वानी से हरिद्वार तक बनेगी एलिवेटेड रोड मिली मंजूरी

0
12

हरिद्वार, उत्तराखंड मे भाजपा की सरकार लगातार सड़क और कई परियोजनों पर ध्यान दे रही है वही आज फ़िर भाजपा सरकार ने हल्द्वानी से हरिद्वार तक की एलिवेटेड रोड बनाने के लिए मंजूरी दे दी है नैनीताल ऊधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा हल्द्वानी-हरिद्वार एलिवेटेड रोड के लिए डीपीआर तैयार करने का कार्य शुरू हो चुका है। डीपीआर तैयार होते ही परियोजना के लिए निविदा आमंत्रित की जाएगी।अजय भट्ट ने कहा कि एलिवेटेड रोड बनने के बाद हल्द्वानी से हरिद्वार का सफर दो से ढाई घंटे में पूरा करना संभव होगा, जिससे परिवहन क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन आएगा। यह मार्ग न केवल कुमाऊं वासियों के लिए यात्रा को सुगम बनाएगा बल्कि कुमाऊं आने वाले पर्यटक भी लाभान्वित हो सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि लालकुआं बाईपास को भी विभाग ने मंजूरी प्रदान कर दी है तथा निविदा जारी कर दी गई हैं। बाईपास बनने के बाद लालकुआं क्षेत्र में बढ़ते यातायात दबाव में कमी आएगी और वाहनों की आवजाही सुगम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि दोनों परियोजनाओं के पूरा होने से कुमाऊं के धार्मिक, पर्यटन और व्यापारिक क्षेत्रों को बड़ा लाभ मिलेगा तथा क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी।

हल्द्वानी–हरिद्वार एलिवेटेड रोड के साथ-साथ लालकुआं क्षेत्र के लिए भी बड़ी खबर है। लालकुआं बाईपास की DPR तैयार करने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। लालकुआं में रोज़ाना लगने वाला ट्रैफिक जाम स्थानीय निवासियों और यात्रियों के लिए एक बड़ी समस्या रहा है। बाईपास बनने के बाद भारी वाहनों का दबाव कम होगा और वाहनों की आवाजाही बिना बाधा के हो पाएगी।कुमाऊं में विकास का नया दौरसांसद अजय भट्ट ने कहा कि ये दोनों महत्वपूर्ण परियोजनाएं-हल्द्वानी-हरिद्वार एलिवेटेड रोड और लालकुआं बाईपास-पूरे कुमाऊं क्षेत्र के लिए विकास की दिशा में बड़ी छलांग साबित होंगी। बेहतर सड़कों से यात्रा समय कम होगा, दुर्घटनाओं में कमी आएगी और व्यापार को नई रफ्तार मिलेगी। उन्होंने कहा कि सड़कें मजबूत होने से पर्यटन, उद्योग और व्यापार-ये तीनों सेक्टर पहले से कहीं बेहतर तरीके से आगे बढ़ेंगे, जिससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार और सुविधाओं के नए अवसर मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here