उत्तराखंड, होटल और रेस्टोरेंट मे होगा डिस्पोजल का प्रयोग नहीं करने पर होगी कारवाही

0
246

देहरादून मे बुधवार को मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कोरोना की रोकथाम को उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए हर प्रकार के स्लोगन जगह-जगह लगाए जाएं। दीपावली व राज्य गठन सप्ताह को देखते हुए सूचना विभाग पोस्टर, वॉल पेंटिंग आदि से व्यापक प्रचार प्रसार किए। उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहारों व छुट्टियों के कारण पर्यटन स्थलों पर आवाजाही बढ़ेगी। ऐेसे में शारीरिक दूरी और सैनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मास्क के प्रयोग व अन्य सावधानियों के लिए वॉल राइटिंग का विशेष अभियान चलाया जाए। वही अब होटल और रेस्टोरेंट मे डिस्पोजल गिलास कटलरी खाने मे इस्तेमाल होने बाले सामान चम्मच कप प्लेट आदि का इस्तेमाल करना होगा जिस किसी ने अगर इसका पालन नहीं किया तो होगी कड़ी कारबाही वही अब शादी विवाह मे भी इसका प्रयोग करना होगा

दुकानों में गेट के बाहर ही सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए। मुख्य सचिव ने सभी विभागों के पोर्टल पर कोरोना जागरूकता के संदेश चलाने के लिए एनआइसी को भी निर्देशित किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सीडीओ और सीएमओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनजागरूकता के लिए संदेश देने के भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है। इस कारण कोरोना का प्रकोप बढऩे की आशंका भी है। इसे देखते हुए विशेष प्रयास करने होंगे। उन्होंने मरीजों का बेवजह कोरोना टेस्ट कराने के लिए मजबूर न करने को कहा। स्वास्थ्य विभाग इसके लिए शीघ्र निर्देश जारी करे। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए लगातार व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। बैठक में पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था अशोक कुमार, सचिव स्वास्थ्य पंकज कुमार पांडेय, प्रबंध निदेशक परिवहन निगम रणवीर सिंह चौहान, उपायुक्त आबकारी उदयराणा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here