हरिद्वार, 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नेताओं से लेकर बड़े-बड़े उद्योगपतियों को निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं जिसके चलते उत्तराखंड में भी निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं वहीं उत्तराखंड सरकार ने राज्य में 22 जनवरी को शराब की दुकानें बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं
मिलि जानकारी अनुसार उत्तराखंड सरकार ने 22 जनवरी को होने वाले अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राज्य भर में शराब की सभी दुकानें बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं यह आदेश कल देर रात जारी कर दिए गया था
इससे पहले 11 जनवरी को उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त ने राज्य के जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि 22 जनवरी को राज्य की सभी शराब की दुकानें बंद रहें। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।