हरिद्वार, कारोनो को लेकर सरकार अभी पूर्ण रूप से लॉक डाउन को खोलने के मूड मे नही है इसलिए एक बार फिर से लॉक डाउन 24अगस्त तक बढ़ने का निर्णय लिया गया है सोमवार को इस बाबत नई एसओपी जारी कर दी गई है। जिसमें कोई खास बदलाव नहीं किया है। सभी नियम और शर्तें पहले जैसी ही रखी गईं हैं।
वर्तमान में प्रदेश में नवीं से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन हो रहा है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पालिटेक्निक, महाविद्यालय, मेडिकल व नर्सिंग कालेज, इंजीनियरिंग कालेज, कृषि एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, समस्त विश्वविद्यालय और अन्य सभी शैक्षिक संस्थान खोलने की अनुमति भी दी जा चुकी है। इन समेत वर्तमान में लागू सभी प्रविधानों के साथ कोविड कफ्र्यू को आगे बढ़ाया गया है।