हरिद्वार,उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इस साल 500/500 नंबर लाकर 10वीं की प्रियांशी रावत ने टॉप किया है. वहीं 12वीं में पीयूष खोलिया टॉपर रहे.
उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 10594 रही है और कुल 9.42 प्रतिशत स्कोर रहा। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 31116 रही और कुल 27.68 प्रतिशत स्कोर रहा है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 44320 है और कुल 39.43 प्रतिशत स्कोर है। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 14139 है। जिनका स्कोर 12.58 प्रतिशत है। प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा 2024 में जनपद बागेश्वर कुल 95.42 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर रहा है
पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने टॉप किया है। रावत ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं और कुल 100.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे नंबर पर रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा रहे हैं। जिन्होंने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं। जबकि तीसरे नंबर पर पौड़ी के आयुष ने टॉप किया है। जिन्होंने 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं। कुल 99.00 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है।
वहीं दूसरी तरफ रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने 500 में से 485 अंक हासिल किए हैं। कुल प्रतिशल 97.00 फीसदी रहा है। अंशुल दूसरे नंबर पर हैं। जबकि देहरादून के हरीश चंद्र बिजल्वाण और उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी तीसरे नंबर के टॉपर रहे। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 9937 रही और कुल 10.79 प्रतिशत है।
मंगलवार, 30 अप्रैल को Uttarakhand Board Result जारी हो रहा है। परीक्षा परिणाम यूबीएसई रिजल्ट वेबसाइट uaresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं। इसके अलावा ubse.uk.gov.in से भी रिजल्ट डाउनलोड किया जा सकता है। आपको UK Board Result Link सीधा इस खबर में मिल जाएगा।
अगर आप किसी विषय में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं, तो आपको उसके लिए यूके बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। हालांकि एक, दो से ज्यादा विषयों में फेल होने पर आपको अगले साल फिर से Uttarakhand Board एग्जाम देना होगा। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए? जवाब है- यूके बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 पासिंग मार्क्स 33 प्रतिशत होता है। यानी अगर 100 अंकों की परीक्षा है तो 33 अंक लाने होंगे। अगर 70 अंक की परीक्षा है को 21 अंक प्राप्त करना जरूरी है।