हरिद्वार,विजय पंडित )करोनो को लेकर एक बार फिर से खबर शुरू हो गयी है हर रोज कई मरीज मिल रहे है कुछ दिन पहले उत्तराखंड मे 19मरीज मिलने से हड़कंप मच गया था वही आज देहरादून मे 11आइएफएस वरिष्ठ अधिकारियों में करोनो की पुष्टि हुई है
मिली जानकारी अनुसार देहरादून स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी से है जहां पर मिड टर्म ट्रेनिंग में आए 11 वरिष्ठ आइएफएस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी को एफआरआइ परिसर स्थित हास्टल में आइसोलेटे कर दिया गया है।
अकादमी के अपर निदेशक डा. एसके अवस्थी ने बताया कि 48 अधिकारियों का दल पहले लखनऊ ट्रेनिंग पर था। इसके बाद दिल्ली में ट्रेनिंग के लिए गया। दिल्ली से दून प्रस्थान के दौरान सभी के सैंपल लिए गए थे, जिसमें आठ अधिकारी संक्रमित पाए गए। इसके बाद दून में सभी 48 की सैंपलिंग की गई और तीन अन्य के साथ संक्रमितों की संख्या 11 पहुंच गई है।
इनके साथ ही सात यक्तियों मे करोनो की पुष्टि हुई जिनमें तीन क्लेमेंट टाउन के हैं और चार सहस्त्रधारा रोड के है