हरिद्वार,उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन लंच के बाद . 11,321 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया. इसके साथ ही 2022 की कैग रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी गई.
मिलि जानकारी अनुसार प्रदेश सरकार की ओर से आज राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण समेत अन्य विधेयक, वित्त विभाग की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट, लेखा प्रत्यावेदन रिपोर्ट को सदन में पेश किया जाएगा उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है विपक्ष ने सदन के बाहर और अंदर अपने तेवर दिखाए हैं इसके साथ ही विपक्ष ने सत्र के दिन बढ़ाने की मांग की है इस बीच सदन में आज 11321 करोड रुपए का अनुपूरक बजट भी पेश किया गया इस दौरान सदन में कई विधेयक भी रखे गए दरअसल आज मानसून सत्र के दौरान वार्षिक लेखा परीक्षा प्रतिवेदन वर्ष 2014-15 से वर्ष 2021-22 तक को सदन के पटल पर रखा गया.इसके अलावा उत्तराखंड भू संपदा नियामक प्राधिकरण का वार्षिक प्रतिवेदन 2019-20 से 2020-21 को सदन के पटल पर रखा गया.