उत्तराखंड,276 डॉक्टरों की जल्दी होगी भर्ती बोर्ड को भेजा बैकलॉग पदों का प्रस्ताव

0
10

हरिद्वार,उत्तराखंड में सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े पदों को भरने की कवायद में जुटी हुई है. इसी कड़ी में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग ने 276 चिकित्सा अधिकारियों के पदों को भरने का निर्णय है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को अधियाचन भी भेज दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया के बाद प्रदेश में न सिर्फ डॉक्टरों की कमी दूर होगी. बल्कि, पर्वतीय और दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों को स्थानीय स्तर पर ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी.

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि सरकार का उद्देश्य लोगों को स्थानीय स्तर पर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराना है।इसी को देखते हुए चिकित्सकों के बैकलॉग पदों को भरने निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि बैकलॉग के 276 पदों को भरने के लिये राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को अधियाचन भेज दिया है। उन्होंने बताया कि राजकीय अस्पतालों में रोगियों को किसी भी तरह की कठिनाई न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही चिकित्सकों,पैरामेडिकल स्टॉफ,फार्मासिस्टों की उपस्थिति पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

दून मेडिकल कॉलेज को मिली सात और फैकल्टी

इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में सात और फैकल्टी की नियुक्ति को मंजूरी दी है। हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से इन फैकल्टी का चयन किया गया है। जिसमें दो एसोसिएट प्रोफेसर और पांच असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल है। जिन्हें संविदा के आधार पर नियुक्ति दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here