हरिद्वार,धामी सरकार के वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने विधानसभा में साढ़े बारह बजे 89,23,00697 हजार करोड़ का बजट पेश किया। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड की जनता को नमन भी किया। समान नागरिक संहिता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इसमें मातृशक्ति का उत्थान का विशेष ख्याल रखा गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट राज्य के विकास के लिए है।
संसदीय कार्य व वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा यह बजट अग्रणी उत्तराखंड की अवधारणा पर आधारित है। ”अग्रणी उत्तराखण्ड” की हमारी अवधारणा परंपरा व प्रौद्योगिकी के तथा आधुनिक अवसंरचना व प्रकृति के साथ तालमेल रखते हुए सभी प्रदेशवासियों का और सभी क्षेत्रों का विकास करना है। हमारा प्रयास गांव और शहर, पहाड़ और मैदान, स्त्री व पुरुष, युवा व बुजुर्ग, किसान और उद्यमी सबको बेहतरी के अवसर प्रदान करने का है। विकास का यह मॉडल इकोनॉमी, इकोलॉजी, टेक्नोलॉजी, इनोवेशन एवं एकाउंटबिलिटी पर आधारित है। यह पारदर्शिता और दक्षता, नागरिकों के लिए बेहतर जीवन, सुगमता और कारोबारी सुगमता को समर्पित बजट है।
यह बजट एक ऐसी अवसंरचना का निर्माता है जो वर्तमान के साथ-साथ भविष्य की आवश्यकता को ध्यान में रख कर निर्मित होगा। सशक्त उत्तराखण्ड के लक्ष्यों को समयबद्ध ढंग से प्राप्त करने में सहायक होगा और सत्त विकास के लक्ष्यों को तीव्रगति से प्राप्त किया जा सकेगा।
अभी तक विधानसभा के पटल पर भोजनवकाश के बाद शाम चार बजे बजट पेश करने की परंपरा रही है, लेकिन इस बार यह परंपरा टूटी। सत्र शुरुआत प्रश्नकाल से होगी। इसके बाद सरकार पटल पर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट रखेगी।
इसके बाद राज्यपाल के बजट अभिभाषण पर चर्चा शुरू हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, बजट का आकार 89 हजार करोड़ से 90 हजार करोड़ रुपये तक हो सकता है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पेश हो रहे इस बजट के लोकलुभावन होने की संभावना भी जताई जा रही है।
बजट में प्रदेश में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए 250 करोड़ खेल महाकुम्भ आयोजन हेतु लगभग 27.00 करोड़ग्रामीण क्षेत्रों में मिनी स्टेडियम के लिए 15.00 करोड़राज्य और राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन के लिए 10 करोड़शैक्षिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत छात्रवृत्तियों हेतु 10 करोड़अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाडियों को पुरस्कार/आर्थिक सहायता आठ करोड़उद्यमिता, कौशल एवं नवाचार को बढावा दिये जाने के लिए सात करोड़प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में पांच करोड़अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार / आर्थिक सहायता आठ करोड़वर्क फोर्स डेवलपमेंट फॉर मार्डन इकोनामी के लिए पांच करोड़मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए 2024-25 में लगभग चार करोड़मुख्यमंत्री शेवनिंग उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत दो करोड़
नगरीय अवस्थापना का सुदृढीकरण (ए०डी०बी०) के लिए 150 करोड़नगरीय अवस्थापना का सुदृढीकरण (हल्द्वानी एवं अन्य शहर) के लिए 109 करोड़नगरीय पेयजल/जलोत्सारण योजनाओं के निर्माण के लिए सौ करोड़पेयजल विभाग में के०एफ० डब्ल्यू० परियोजना के लिए सौ करोड़अटल नवीनीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन फेज-2 के लिए सौ करोड़मध्यम श्रेणी के नगर निकायों में शहरी अवस्थापना विकास (फेज-2) के लिए 60.00 करोड़मलिन बस्ती विकास / नगरीय अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 50.00 करोड़ऋषिकेश नगर एकीकृत शहरी अवस्थापना विकास परियोजना के अन्तर्गत 27.00 करोड़ग्रीन फील्ड/ ब्राउन फील्ड सिटी निर्माण के लिए 20.00 करोड़ गैरसैंण में अवस्थापना कार्य के लिए 20.00 करोड़
डिग्री कॉलेज सरकारी में शैक्षिक गुणवत्ता को 10 करोड़एनईपी के तहत चल रही अनुसन्धान योजना को 2 करोड़आरटीई के तहत 94 हजार से ज्यादा बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही।खटीमा में निशुल्क कोचिंग सेंटरसरकारी विद्यालयों में आईसीटी लैबविज्ञान के केंद्र चंपावत को तीन करोड़उदीयमान खिलाड़ी को छात्रवृत्ति के तहत 10 करोड़राष्ट्रीय खेलों के लिए 250 करोड़राज्य व राष्ट्रीय युवा महोत्सव को 10 करोड़प्रशिक्षण शिविर को 5 करोड़खेलो इंडिया के लिए दो करोड़पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स कॉलेज भवन को दो करोड़