आज ऋषिकेश एम्स में एक मरीज कि मौत हो गयी श्यामपुर का रहना वाला था जिसकी उम्र 18वर्ष बतायी जा रही है और उसका इलाज एम्स से चल रहा था जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया इसे पहले भी उत्तराखंड में 5मौत हो चुकी है
जानकारी के अनुसार लड़का श्यामपुर का रहने वाला था और करोनो पॉजिटिव था जिसकी उम्र 18वर्ष है आज एम्स में उसकी मौत हो गयी एम्स निर्देशक के स्टाफ आफिसर ब कोबिड के नोडल अधिकारी डाक्टर मधुर उनियाल बताया कि पहले इलाज के बाद यँहा से छुट्टी दे दी गयी थी 27मई को वह दिखाने ओपीडी में आया था इसका करोनो सम्पल लेने के बाद आइसोलेसन में भर्ती किया था 29मई कि रिपोट पॉजिटिव आई थी और आज उसकी मौत हो गयी इन सबको मिलाकर उत्तराखण्ड में 6मौत हो गयी है