उत्तराखण्ड,कैंची धाम के पास बादल फटा भारी नुकसान

0
76

हरिद्वार, देव प्रयाग के बाद आज नैनीताल हल्द्वानी हाईवे पर कैंची और रामगढ़ में बादल फटने से भारी तबाही की खबर है कि बादल फटने के बाद यहां कई मकानों और दुकानों में मलबा और पानी घुस गया। राष्ट्रीय राजमार्ग भी मलबा आने से बंद हो गया है। मूसलाधार बारिश से कैंची धाम के आसपास हालात बिगड़ गए। साईं मंदिर के समीप पहाड़ी से भारी बोल्डर, मलवा तथा पानी आने से हड़कंप मच गया। लोगो ने इधर-उधर भागकर बमुश्किल जान बचाई। कई वाहन चालक चपेट में आने से बाल-बाल बचे। कैची धाम स्थित मुख्य मंदिर के परिसर में भी पहाड़ी से मलवा मंदिर परिसर में जा घुसा संयोगवश बड़ा हादसा टल गया। वही अभि कुछ दिनो मे इस तरह से कई घटना हो चुकी है गनीमत रही कि कोरोना कर्फ्यू होने के चलते हाईवे पर ज्यादा वाहनों का संचालन नहीं हो रहा है, अन्यथा कोई बढ़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि बारिश के बाद मलवा मुख्य मार्ग पर भी जमा हो गया है। पिछले कुछ वक्त से उत्तराखंड के कई इलाकों में बादल फटने की घटनाए सामने आई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here