लॉक डाउन के दौरान स्कूल और काँलेज बंद थे उतराखंड सरकार ने लिया फैसला विश्वविधालय और डिग्रीकाँलेज में 1सितंबर से एडमिशन होने शुरू हो जायेंगे प्रमुख सचिव आनंद वर्धन की और से आदेश जारी किया गया कुलपति और उच्च निर्देशक जारी आदेश में कहाँ गया जिसमे सभी महाविधालय में कार्यरत शिक्षको वे छात्रो को दुविधा का सामना करना पड़ा
उन्होने कहाँ की राज्य में समस्त महाविधालय में 1जुलाई से परीक्षा आयोजित की जायेगी और एक महीने के अंदर इसको समाप्त किया जाऐ जबकि 2020में महाविधालय में पढ़ने वाले छात्र की क्लास शुरू हो जायेगी एक सितंबर से प्रवेश शुरू हो जायेगा प्रमुख उच्च शिक्षा की और से ये भी कहाँ गया गर्मी की छुट्टी के लिये अलग से बताया जायेगा