ये मामला देहरादून का है जँहा आज 20तारिक में सभी कुछ खोलते ही लोगो की बाहरी भीड़ देखने को मिलि लॉकडाउन का किया गया उलंघन नही दिखाई दिया सोशलडिस्टेंस अब तो पुलिस भी नही दिखाई दे रही पुलिस हुई गुम पब्लिक हुई सुन अगर हाल यही राहा तो भारी पड़ सकता है ये नजारा
ये मामला सहारनपुर चौक उत्तराखण्ड ग्रामीण बंक का है जँहा एक तरफ सरकार ने सभी चीजो में छूट दे दी है और साथ ही सोशलडिस्टेंस का खयाल रखने को कहाँ था एक तरफ तो क्रोनो और सोशल डिस्टेंस को लेकर सरकार बडी बडी बाते कर रही वही सब कुछ खुल जाने के बाद लोग ये भूल गये की अभी क्रोनो का खतरा टला नही
अगर इस प्रकार राहा तो क्रोनो को मात देना सरकार के लिये एक बडी चुनौती वन जायेगी प्रवासियों के आने से लगातार क्रोनो के मरीजो में इजाफा नजर आ राहा है और ऊपर से ये भीड़