उत्तराखण्ड:फर्जी चेक से 1करोड़ 22लाख रुपए निकल जाते बचाया व्हाट्स शाप ने

0
167

लॉक डाउन में आज कल लोगो को काम नही मिल राहा तो लोगो ने शुरू किया नया काम फर्जी बाड़े का जी हा एक ऐसा ही मामला विधुत विभाग से सामने आया है जँहा पर विधुत विभाग फर्जी चेक से 1करोड़ 22लाख रुपए निकालने का प्रयास किया गया है मुम्बई में चेक को लगा भी दिया गया अधिकारीयो की सतर्कता के चलते बडी रकम गायब होने बच गयी केंट कोतवाली में एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है

केंट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है मुकदमे में विधुत विभाग के भंडार एफआरआई के लेखाकार संजीव कुमार ने बताया की विधुत खंड शाखा कोलाग्ढ पीएनबी में सरकारी खाता है किसी अजय कुमार ने लखनऊ से फर्जी चेक लगाकर शाखा से 23लाख रुपए निकालने की कोशिश की है

इसी प्रकार मुम्बई में 99लाख का फर्जी चेक लगाया गया पेमेंट से पहले व्हट्सप पर चेक की कॉपी ली गयी तो उसमे केशियर के हस्ताक्षर फर्जी पाये गये पुलिस ने जांच शुरू कर दी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here