लॉक डाउन में आज कल लोगो को काम नही मिल राहा तो लोगो ने शुरू किया नया काम फर्जी बाड़े का जी हा एक ऐसा ही मामला विधुत विभाग से सामने आया है जँहा पर विधुत विभाग फर्जी चेक से 1करोड़ 22लाख रुपए निकालने का प्रयास किया गया है मुम्बई में चेक को लगा भी दिया गया अधिकारीयो की सतर्कता के चलते बडी रकम गायब होने बच गयी केंट कोतवाली में एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है
केंट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है मुकदमे में विधुत विभाग के भंडार एफआरआई के लेखाकार संजीव कुमार ने बताया की विधुत खंड शाखा कोलाग्ढ पीएनबी में सरकारी खाता है किसी अजय कुमार ने लखनऊ से फर्जी चेक लगाकर शाखा से 23लाख रुपए निकालने की कोशिश की है
इसी प्रकार मुम्बई में 99लाख का फर्जी चेक लगाया गया पेमेंट से पहले व्हट्सप पर चेक की कॉपी ली गयी तो उसमे केशियर के हस्ताक्षर फर्जी पाये गये पुलिस ने जांच शुरू कर दी है