उत्तराखण्ड में एक नजारा देखने ये भी मिला की अब भाजपा के विधायक ही खोल रहे पोल खोल भाजपा के विधायक चंदन रामदास ने एक वीडियो टुबिट किया जिसमे उन्होने भाजपा सरकार दावों की धहजिया उड़ाई है
भाजपा विधायक चंदन रामदास जो की बागेश्वर से भाजपा के विधायक है इन्होने एक वीडियो टुबिट किया है जिसमे उन्होने भाजपा के दावों को छूटा बताया है उनका कहना की सरकार प्रवासियों की खाने पीने की व्यवस्था तो कर नही पा रही रोजगार की व्यवस्था करेगे सबसे बडी बात तो ये है की उन्होनें ये टुबिट मुख्यमंत्री रावत को भी किया 44सेकेंड का ये वीडियो बहुत तेजी के साथ वायरल हुआ इस वीडियो से सबसे बड़ा फायदा काग्रेस को है काग्रेस भाजपा सरकार पर पहले सही आरोप लगा रहीअब देखना ये है की क्या भाजपा इस वीडियो के व्यवस्था सही करती है इसे ये पता चलता है की उत्तराखण्ड के विधायक अब चंदन रामदास को पार्टी से बाहर करती है उत्तराखंड सरकार से खुश नही है