उत्तराखण्ड:रिफाईंड की कंपनी में लगी आग

0
141

देहरादून पटेल नगर में संगम एग्रो इंडस्ट्रीज में आग लगने से लाखो रुपए का माल जलकर खाक हो गया दमकल की 8 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर 4घंटे बाद आग पर काबू पाया कंपनी के आस पास के एरिया खाली कराया गया

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां और सीओ पटेलनगर अनुज कुमार , पटेलनगर इंचार्ज सूर्यभूषण नेगी सहित बाजार चौकी इंचार्ज नवीन जोशी और तमाम पुलिस बल मौके पर पहुचा और ऐतियातन सुरक्षा के मद्देनजर सन राइज अपार्टमेंट व आस पास के इलाके को भी खाली करवाया गया फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग की घण्टो की कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया
बताया जा राहा है शॉट सर्किट होने के कारण आग लगी है अभी फील हाल ये पता नही चल पाया की अंदर कितने का माल था पुलिश जांच में जुटी हुई है आग से किसी प्रकार की हानि नही हुई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here