श्रीनगर:रविवार को सीएम रावत श्री नगर पहुचे और मेडीकल का जायजा लिया कोबिड 19 के इलाज की जायजा लेने के साथ कोविड-19 के इलाज की तैयारियों का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महामारी पर नियंत्रण के लिए जरूरी है कि विभाग आपस में एक जुट होकर काम करे बाहर से आये प्रवासियों की टेस्टिंग के साथ साथ खाने पीने की व्यवस्था की जाऐ
उत्तराखण्ड में आने वाले प्रवासियों के आने से प्रदेश में सँख्या बढ़ने पर ही है जल्दी ही टीम वर्क के साथ इस पर नियंत्रण पा लिया जायेगा साथ ही उन्होने अफसरों को कहाँ ग्राम प्रधान की हर सम्भव मदद की जाऐ होम क्वारटीन का उलंघन करने वालो पर सख्त कार्रवाही की जाऐ
मेडीकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर चंद्र मोहन सिहं रावत ने मुख्य मंत्री से कोबिड 19को लेकर भी बात की उन्होने बताया की बेस बेड 500से लेकर 700कर दी है इसमे 200बेड करोनो मरीज के लिये है