करोनो मरीज कि सँख्या जिस प्रकार बढ़ने पर है उसी प्रकार से उत्तराखण्ड मे मौत क़ा आकड़ा भी बढ़ने पर ही है कल बुधवार मे पुरकाजी कि रहने वाली महिला कि मौत होगयी थी वही आज मुजफ्फरनगर के युवक कि मौत हो गयी
जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि युवक मुजफ्फर नगर क़ा है और 1जून को भर्ती हुआ था जिसको सांस कि बिमारी थी मरीज कि रिपोट पॉजिटिव आयी जिसके बाद उसको कोबिड वार्ड मे शिफ्ट कर दिया अभी तक राज्य मे 10मौत हो चुकी है