उत्तराखंड सरकार के मंत्रियो को भी करोनो ने जकड़ लिया है प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को घर क्वारटीन कर दिया गया है इसके बाद अब शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को भी क्वारंटीन किए जाने की मांग होने लगी है. दरअसर, सतपाल महाराज के घर दिल्ली से कुछ लोगों के पहुंचने के बाद उनका घर सील किया गया है. सतपाल महाराज का कहना है कि वह अपने सरकार आवास से काम करते है
इस समस्या के बाद उन्होने अपना ऑफीस घर पर ही शिफ्ट कर लिया है सतपाल महाराज के घर को 20मई से 3जून तक क्वारटीन किया गया आप को बता दे सतपाल महाराज के घर दिल्ली से लोग आए थे और उन्हें होम क्वारंटीन किया जाना था. जिसके बाद उनके घर के बाहर होम क्वारंटीन का स्टिकर चिपका दिया गया