हरिद्वार, कारोनो की दुसरी लहर से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तो आई कमी लेकिन आज मरने वालों की संख्या168हुई राज्य में एक्टिव केसो की संख्या 74480 हो गई है। जबकि 4887 मरीजों ने कोरोना से अपनी जंग जीत ली है वही अभी 23267 लोगों की रिपोट आनी है
अल्मोड़ा में 87 , बागेश्वर में 96, चमोली में 210, चंपावत में 228 , देहरादून में 1857 , हरिद्वार में 591 , नैनीताल में 517, पौड़ी गढ़वाल में 335 ,पिथौरागढ़ में 103 ,रुद्रप्रयाग में 158, टिहरी गढ़वाल में 271 , उधम सिंह नगर में 717 और उत्तरकाशी में 371 नए मामले सामने आए हैं,