हरिद्वार, देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बुधवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी कोरोना की चपेट में आ गए. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी.इस वक्त उन्होंने खुद को आइसोलेट भी कर लिया है। डॉ रमेश पोखरियाल ने खुद सोशल मीडिया पर इस बाबत जानकारी दी है। निशंक ने लिखा, ”मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर की सलाह से मेरा इलाज चल रहा है. जो भी लोग हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, सावधान रहें और टेस्ट करवाएं.” उन्होंने साथ ही कहा कि शिक्षा मंत्रालय का काम सामान्य रूप से चलता रहेगा