हरिद्वार-:लक्सर के गणपति स्टोन क्रेशर के मालिक पप्पी डिंगरा पर खनन एक्ट मे मुकदमा दर्ज कराया गया बताया जा राहा हैकि एसडीएम के निरीक्षण में गड़बड़ी मिलने के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर खनन विभाग के उप निदेशक ने क्रशर स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उपजिलाधिकारी लक्सर पूरण सिंह राणा ने 15 मई को अवैध खनन ले जा रहे एक वाहन को पकड़ा था। वाहन चालक ने जो दस्तावेज एसडीएम को दिखाए थे, उनमें गड़बड़ी मिलने पर मामले की जांच की जा रही थी। बताया जा रहा है कि इसी मामले को लेकर दो दिन पहले एसडीएम ने झींवरहेड़ी गांव स्थित गणपति स्टोन क्रशर का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान यहां अनियमितता मिलने पर क्रेशर को सील कर दिया था।
मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम ने अपनी रिपोर्ट कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को भेजी थी। इसमें क्रेशर स्वामी के बैक डेट में कूटरचित तौल कांटा पर्ची तैयार करने तथा लेजर में दर्ज एंट्री करने के संबंध में कार्रवाई की संस्तुति की गई थी। रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने मामले में एफआइआर दर्ज कराने के आदेश दिए थे। इसके बाद भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई के उपनिदेशक दीपक हटवाल की ओर से गणपति स्टोन क्रशर के स्वामी अनियमितता पर गणपति स्टोन क्रशर मालिक पप्पी ढिगरा पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।