हरिद्वार, कारोनो कॉल के चलते सरकार ने शहर मे कर्फ्यू लगा दिया है जिसके बाद भी लोग बाहर घूम रहे है वही आज देहरादून के घंटा घर पर जब पुलिस ने एक गाड़ी को हाथ देकर रोका तो उसमे बैठी लड़कियो ने हाई बोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया ये ड्रामा लगभग 2घंटे तक चला किसके बाद पुलिस उन सबको पुलिस थाने लेकर आ गईं
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना कर्फ्यू के दौरान एक वाहन को जब पुलिस ने घंटाघर पर रोका तो वाहन चलाने वाली युवती और उसके साथ हंगामा करने लगे। करीब डेढ़ घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस कार में सवार दो युवतियों और एक युवक को नगर कोतवाली लेकर गई, इसके बाद उनके वाहन को सीज कर दिया। वही जब पुलिस ने इसका कारण पूछा तो लड़कियो ने बताया की उनको मालूम था कि 12बजे के बाद बाहर नहि निकलना लेकीन उनकी गाड़ीखराब हो गई जिसको ठीक कराने मे समय लग गया इसके साथ ही पुलिसकर्मियों ने महिलाओं का आपदा उल्लंघन के मामले में चालान भी काटा।