हरिद्वार, चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद दूर-दूर से लोग भगवान शिव और गंगोत्री जैसे चारों धाम की यात्रा करने के लिए उत्तराखंड पहुंचते हैं वहीं गुजरात से आए 18 तीर्थ यात्रियों का टेंपो ट्रेवल पलटा जिसके बाद चीख पुकार मच गई हादसे की वजह ब्रेक फेल बताया जा रहा है
मिली जानकारी अनुसार गंगोत्री धाम की ओर जाते हुए सोनगाड़ के पास ब्रेक फेल होने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यातायात निरीक्षक राजेन्द्र नाथ के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने घायलों को 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाडी पहुंचाया गया। वाहन में चालक सहित 18 लोग सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। आठ लोगों को हल्की चोटें आई हैं।