रुद्रपुर:_ऊधमसिह नगर में एक परिवार का मामला सामने आया है जिसमे सरकार ने सारी हदे पार कर दी लडकी के सीने में दर्द होने के कारण उसकी मौत हो गयी पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया गया
मिलि जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के ऊधमसिह नगर जिले में गदरपुर संजय नगर एक परिवार की इकलौती बेटी शीतल जिसके सीने में दर्द हुआ तो परिवार वाले उसको एक निजी अस्पताल में ले गये जँहा पर उसकी मौत हो गयी शव कब्जे में लेने के बाद करोनो जांच के लिये रुद्रपुर भेज दिया परिवार को बोल दिया की जांच की रिपोट कल आएगी तव आप शव दे दिया जायेगा
माँ तड़पती रही बाप रोता रहा पर किसी ने एक ना सुनी माँ की आँख से निकले आशु बार बार यही कह रहा था की मेरी बेटी को कोई करोनो नही है परिजन रोज मोर्चरी जाते और घर आ जाते बॉडी में बदबू आने लगी तीन दिन बाद परिवार वालो को बॉडी दी गयी करोनो रिपोट निगेटिव आयी