उत्तराखण्ड, दरोगा जी को हुआ इश्क लड़की को किया फोन ऑडियो हुई वायरल

0
62

हरिद्वार, विजय पंडित) किसी ने यूं कहा है कि इश्क आदमी को निकम्मा कर देता है इश्क करने वालों के लिए हर काम जायज होता है फिर चाहे वह इश्क में अपराध ही क्यों ना हो और फिर इश्क हो क्यों ना उम्र भले ही 55 की पर दिल तो बचपन का रहता है ऐसा ही एक मामला रुद्रपुर से सामने आ रहा है जहां एक दरोगा को इश्क का बुखार चढ़ गया उसने लड़की को बार-बार फोन कर अनैतिक मांग की जिसका ऑडियो वायरल होने पर विधायक ने ऑडियो और लिखित शिकायत के साथ डीजीपी से वार्ता की

मिली जानकारी अनुसार रुद्रपुर में एक थाने में तैनात इंस्पेक्टर पर इश्क का ऐसा बुखार चढ़ा कि वह युवती से फोन पर बार-बार अनैतिक मांग करने लगा। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने ऑडियो के साथ ही पूरे मामले की लिखित शिकायत डीजीपी से की। डीजीपी के निर्देश पर महिला सीओ ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस की किरकिरी हो रही है। इससे पहले भी एक इंस्पेक्टर का महिला के साथ वीडियो वायरल होने के बाद निलंबन की सजा झेलनी पड़ी थी।

बृहस्पतिवार को आवास विकास स्थित अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में विधायक बेहड़ ने कहा कि इंस्पेक्टर का एक युवती से अश्लील बात करने का मामला प्रकाश में आया है। डीजीपी ने आईपीएस पी रेणुका देवी को जांच के निर्देश दिए थे। कहा कि पंतनगर में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। इंस्पेक्टर ने एक पक्ष के पिता और बहन को जेल भेज दिया था। इसी पक्ष की एक युवती दूसरे पक्ष पर केस दर्ज कराने की पैरवी कर रही थी। युवती इसको लेकर इंस्पेक्टर के संपर्क में थी और इंस्पेक्टर युवती से अश्लील बातें करने लगा था। इंस्पेक्टर ने गाड़ी में घुमाने और कई गलत बातें की, लेकिन युवती ने इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर आरोपी इंस्पेक्टर को निलंबित करना चाहिए।

पीएचक्यू से इस मामले में जांच का पत्र आया है। तत्काल महिला सीओ को जांच सौंपी गई है और फैक्ट फाइडिंग रिपोर्ट मांगी गई है। 24 से 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। पंतनगर में दो पक्षों में विवाद के बाद एक महिला ने आत्महत्या की थी। उस वक्त दूसरे पक्ष के दो लोगों को जेल भेजा गया था। यह कथित ऑडियो उस घटना के बाद की है। सीडीआर में ऑडियो की पूरी जानकारी आ जाएगी। इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here