देहरादून:-लॉक डाउन के दौरान पुलिस महकमे में कई थाने और कोतवाल को किया इधर से उधर
डीआईजी मोहन जोशी और एसएसपी ने कई थानो निरीक्षक उपनिरीक्षक किया फ़ेर बदल
देवेंद्र असवाल को कंट्रोल रूम से हटाकर प्रभारी निरीक्षक मसूरी बनाया गया वही निरीक्षक राजीव रौथान को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पेशी से हटा कर प्रभारी विकास नगर बनाया गया राकेश गुस्साईजो पुलिस कार्यालय थे उनको प्रभारी निरीक्षक साहसपुर बनाया गया उप निरीक्षक अशोक राठौड़ राजपुर थाना अध्यक्ष से हटा कर पुलिस कार्यालय में भेजा गया वही उप निरीक्षक दीपक धारीबाल को थाना अध्यक्ष कालसी से हटाकर रानीपोखरी भेजा गया वही उप निरीक्षक गिरीश नेगी को विकास नगर से थाना कालसी भेजा गया उप निरीक्षक राकेश शाह को रानी पोखरी से हटा कर राजपुर थाने अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी वही विधा भूषण नेगी से प्रभारी निरीक्षक मसूरी की जिम्मेदारी लेते हुऐ कोबिड कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी सौपी