उत्तराखण्ड-:पेट्रोल पंप पर लूट हरियाणा के पूर्व सीएम के भाई का है पेट्रोल पंप

0
164

ऊधम सिह नगर मे पेट्रोल पंप पर देर रात लाखो रुपए कि लूट हो गयी पेट्रोल पंप हरियाणा के पूर्व सीएम के चौधरी भूपेन्द्र सिह हुड्डा के भाई इंदर सिह हुड्डा का है
लॉक डाउन के दौरान वेखौफ बदमाशों ने देर रात पेट्रोल पंप पर लाखो रुपए कि लूट कर ली जिसे शहर मे दहशत का माहौल बना हुआ है मिलि जानकारी के अनुसार लूट 7लाख रुपए कि बताई जा रही है

बाजपुर के नन्दपुर नरकाटोपा स्थति हुड्डा पेट्रोल पंप पर तीन नकाब पोस बदमाशों ने कर्मचारी को घायल कर रात 2बजे सात लाख रुपए कि लूट कर ली बदमाशों ने पेट्रोल भरवाने के बहाने बाहर बुलाया था इसकी सूचना बाजपुर थाने मे दी गयी मौके पर पहुंच कर पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी केमरा था उसको खंगाला ना शुरू किया गया तो उसमे साफ दिखाई दे रहा है कि तीन नकाब पोस बदमाश हथियार के बल पर पेट्रोल पंप को लूटते नजर आरहे है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here