हरिद्वार,बद्रीनाथ हाईवे पर रविवार को लामबगड़ के पास एक यात्री वाहन पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट गया। दुर्घटना में दस यात्री घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर बद्रीनाथ से यात्रियों को लेकर हरिद्वार के लिए निकला ट्रेंपो ट्रैवलर लामबगड़ के पास जेपी कंपनी के सामने अचानक पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जेपी अस्पताल में पहुंचाया। गोविंदघाट थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण ने बताया कि वाहन में बिहार, लखनऊ, उज्जैन, अमेठी और हैदराबाद के 16 यात्री सवार थे।
चालक पवनेश कुमार ने बताया कि वाहन के ब्रेक फेल होने से वाहन पहाड़ी से टकराकर पलट गया। दस यात्री घायल हुए हैं, जिनका उपचार जेपी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने जेसीबी की मदद से वाहन को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू किया।