रुद्रपुर से विधायक राजकुमार ठुकराल के ऊपर लॉक डाउन मे सोशल डिस्टेंस का पालन न करने का आरोप है हालाकि उन्होने कहाँ है कि वे पालन कर रहे थे लेकिन भीड़ ने घेर रखा था
दरसल राजकुमार ठुकराल रुद्रपुर के दबंग नेता है और पहले भी कई बार वे विवादो मे फँस चुके है लॉक डाउन मे राशन बाट रहे थे इस दौरान भीड़ काफी होने के कारण भीड़ ने उनको घेर रखा था जिसके चलते उन पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है उनका माना हैकि वो तो सोशल डिस्टेंस का खयाल रखते हुऐ राशन बाट रहे थे लेकिन जानते ने सौसल डिस्टेंस का पालन नही किया