हरिद्वार, पहाड़ों की रानी मसूरी में अक्सर पर्यटक घूमने आते रहते हैं वहीं हादसे का शिकार भी कई बार हो चुके हैं आज एक बार फिर एक पर्यटक की कर अचानक और नियंत्रित होकर मसूरी के जीरो जोन में पलट गई जिसमें चार पर्यटक बताई जा रहे हैं वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
मिलि जानकारी अनुसार सोमवार को हुए हादसे में कार सवार सभी लोग दिल्ली निवासी थे। कार में चार लोग सवार थे। घायलों को खाई से निकालने के बाद प्राथमिक उपचार दिया गया। सभी लोग सुरक्षित हैं।
करण पुत्र सतीश सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी 327 झील खुरंजा निकट गीता कॉलोनी दिल्ली
2- आशीष पुत्र शंकर निराला उम्र 21 वर्ष निवासी (दिल्ली)
3- आकाश पुत्र रामानंद राम उम्र 20 वर्ष निवासी (दिल्ली)
4- रोशन पुत्र दिलीप सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी (दिल्ली