उतराखंड मे लगातार करोनो के मामले बढ़ने पर ही है नही थम रहा मरीजो का आँकड़ा कोरोना के कहर के बीच बुधवार को कोरोना ने एक बार फिर सेन्चुरी लगाई है। 104 मरीजों का इजाफा हुआ है। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 3785 हो गई है। वही आज 81 मरीज ठीक होने के साथ ही 2948 मरीज अभीतक ठीक हो चुके है। इस प्रकार कुल 754 एक्टिव केस बचे है। आज मिले चम्पावत 01 ,देहरादून 52 ,हरिद्वार 05 ,नैनीताल 24 ,पौड़ी 01,पिथौरागढ़ 07 ,ऊधमसिंह नगर 06 और उत्तरकाशी में 08 मरीज मिले है