उत्तराखण्ड मे लगातार करोनो के मरीज बढ़ते ही जा रहे है लेकिन खुशी कि बात ये है कि बढ़ने के साथ साथ ठीक भी हो रहे है राज्य में कोरोना के 64 नये केस सामने आए हैं। कुल मरीजों की संख्या 3048 पहुंच गई है। शुक्रवार को ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 76 रही।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को 21 देहरादून, 13 नैनीताल, 12 यूएसनगर, आठ अल्मोड़ा, तीन बागेश्वर,चमोली, चंपावत, हरिद्वार में दो दो, एक पॉजिटिव केस पिथौरागढ़ में सामने आया।