उत्तराखण्ड मे लगातार करोनो के मरीज बढ़ते ही जा रहे है लेकिन खुशी कि बात ये है कि बढ़ने के साथ साथ ठीक भी हो रहे है राज्य में कोरोना के 45नये केस सामने आए हैं। कुल मरीजों की संख्या 3093 पहुंच गई है। शनिवार को ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 21ही।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 522 एक्टिव केस बचे है। आज मिले मरीजों में अल्मोड़ा 02 ,बागेष्वर 06 ,देहरादून 08 ,हरिद्वार 01 ,नैनीताल 04 ,पौड़ी 01,टिहरी 01, ऊधमसिंह नगर 17 और उत्तरकाशी में 05 मरीज मिले है।