हरिद्वार,ऋषिकेश क्षेत्र के श्यामपुर फाटक पर अक्सर एक लंबा जाम लगा रहता है वही इस बीच आज शाम 6:00 बजे अजमेर एक्सप्रेस पहुंची। तकनीकी कारणों से रेलवे फाटक बंद नहीं हुआ। गनीमत यह रही कि फाटक पर पहुंचते ही ट्रेन चालक ने रेड सिग्नल देख ब्रेक लगा दिए। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
मिली जानकारी अनुसार रेलवे ड्राइवर की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया उसने देखा कि रेड लाइट अभी भी हो रही है रेलवे कॉसिंग पर पहुुंचने से पहले ही ब्रेक लगा दिए। ट्रेन फाटक पर पहुंचते ही रुक गई। इसके बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। आानन-फानन श्यामपुर पुलिस ने मोर्चा संभालकर जाम खुलवा कर रेलवे क्रॉसिंग को खाली कराया। इसमें करीब 15 मिनट का समय लग गया। शाम सात बजे ट्रेन रेलवे क्रॉसिंग से रवाना हुई। अगर ट्रेन चालक समय पर सूझ-बूझ से काम न लेता तो बड़ा हादसा हो सकता था।