हरीद्वार , कारोनो के बीच मेडिकल स्टोर डॉक्टर पुलिस अपनी जान की प्रवाह न करते हुए मरीजो की सेवा कर रहें है वहीं एक मामला लक्सर क्षेत्र से सामने आया है जहां आए दीन मामले ओवर रेटिंग को लेकर आ रहे थे जिसके बाद आज शनिवार को एसडीएम सीओ सीएमओ ने टीम बनाकर क्षेत्र मे छापे मारी की जिसमे बालाबाली रोड पर एकता मेडिकल स्टोर पर छापा मार कर सील कर दिया गया जिसका पता चलते ही बाजार के सारे मेडिकल स्टोर बंद कर दिय गए
मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार को एसडीएम , सीओ, सीएमओ की टीम ने मिलकर एकता मेडिकल पर छापा मारा जिसमे मेडिकल स्वामी अमित का कहना है की मैं एक व्यक्ति को पेरासिटामोल दे रहा था कि तभी एसडीएम साहब आ गए और बोले की आप के पास होल सेल का लाइसेंस है रिटेल का लाइसेंस नहीं है इसलिए आप यह दवाई नहीं दे सकते जिसके बाद उन्होने मेडिकल को सील कर दिया
वहीं मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेम पुंडीर ने कहा कि हम लोग भी अपनी जान जोखिम में डाल कर कारोनो जैसी बिमारी से लड़ रहे है और लोगो को दवाई दे रहें है वही उनका आरोप है एस डीएम साहब उनको परेशान कर रहें है
वहीं जब इस विषय मे एसडीएम शैलेंद्र नेगी ने बताया की हर रोज ओवर रेटिंग मे दवाई बेची जा रही है और नियम के विरुद्ध मेडिकल स्टोर संचालित किए जा रहे हैं वही मौके पर छापेमारी के दौरान एकता मेडिकल स्टोर पर जांच की गई तो उनके पास होलसेल का लाइसेंस था और वह डिटेल में दवाइयां बेच रहे थे जिसके बाद एकता मेडीकल स्टोर को सील कर दिया गया है