उत्तराखण्ड मे लगातार करोनो के बढ़ते मामले को देखते हुए आज मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहाँ अगर जरूरत पड़ी तो होगा फिर से लॉक डाउन वही कुछ दिन से राज्य के विधायक ने करोनो के बढ़ते मामले को देखते हुए चिंता व्यक्त कि थी और लॉक डाउन कि माँग कि थी मीडिया जानकारी के मुताबिक रावत ने कहाँ कि फीलहाल लॉक डाउन कि जरूरत नही है सरकार ने करोनो से निपटने के लिए पूरी तैयारियां कर रखी है निजी अस्पतालों को वेंटीलेटर उपलब्ध कराए गए हैं। सरकार की कोशिश होम आइसोलेशन को बढ़ावा देने की है। चिंता कि कोई बात नही है अगर विशेषज्ञ लॉकडाउन की राय देते हैं तो सरकार इस संबंध में विचार कर सकती है। हालांकि फिलहाल लॉकडाउन लागू करने की कोई जरूरत नहीं है। लॉकडाउन समाधान नहीं है। इसकी बजाए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियमों का पूरी गंभीरता से पालन किया जाना चाहिए। अगर आने वाले समय मे लॉक डाउन कि जरूरत पड़ी सरकार इस बारे मे विचार करेगी