आप को बता दे की कुछ दिन पहले क्वारटायन सेंटर में एक यक्ति की मौत हो गयी थी आज उसकी रिपोट पॉजिटिव आई है हालाकि प्रशासन ने मौत का कारण टीवी बताया था इस बात को लेकर स्वस्थय विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है उत्तराखण्ड में अब तक करोनो से 4 मौत हो चुकी है
मिलि जानकारी के अनुसार पौड़ी के विकासखंड पीपली गाँव में एक युवक को क्वारटायन किया गया था जिसके दौरान उसकी मौत हो गयी थी युवक की उम्र 25साल थी इसकी पुष्टि सीएमओ डाक्टर मनोज बहुखंड़ि ने की है हालाकि स्वस्थय विभाग और प्रशासन ने मौत का कारण कुछ और बताया है